Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः क्षेत्र के मारकंडे महाविद्यालय तारापुर के प्रांगण में समारोह पूर्वक बीए व बीएड के कुल275 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि समाजसेवी दुर्गा पांडेय द्वारा मोबाइल विपरीत किया गया।


इस दौरान इन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर पर तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोबाइल का वितरण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को भी जागरुक होकर इसे अच्छी से अच्छी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने की जरूरत है। इसके सदुपयोग से छात्र-छात्राएं अपने जीवन में तरक्की का रास्ता अपना सकती है। आने वाला भविष्य तकनीकी शिक्षा पर ही आधारित होगा। प्रबंधक कैलाश यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान छात्र-छात्राओं को अत्यंत जरूरी है। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से ही युवाओं के रोजगार और नौकरी के भी रास्ते खुलेंगे। इस मौके पर उमाशंकर यादव,अमरेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप, नरेंद्र श्रीवास्तव,परमहंस,राजनाथ सहित तमाम अध्यापकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: