चंदौली आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें आग से बचाव हेतु फायर मॉक ड्रिल संपन्न कराया गया तथा आपात की स्थिति में किस प्रकार से लोग को सुरक्षित जगह कैसे पहुंचा जा सकता है इसका भी प्रशिक्षण दिया गया.
यह कार्यक्रम चिराग पांडे उप जिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी आपदा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के नेतृत्व में किया गया इस प्रशिक्षण के क्रम में आपदा की जानकारी देते हुए आपदा के प्रकार प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा एवं उसे बचाव की जानकारी दी गई अग्नि त्रिकोण को परिभाषित करते हुए उसके तीन मुख्य घटक ईंधन ऑक्सीजन व ऊष्मा के बारे में बताया गया है कि इन तीनों में से किसी एक को भी अलग कर दिया जाए तो आग पर काबू पाया जा सकता है यह तीन प्रकिया 0स्टार्वेशन स्मूडिंग कूलिंग के तहत होता है जिसके बारे में बताया गया अग्नि सामान्य यंत्र के बारे में परिभाषित करते हुए इसके पांच प्रकार बताए गए वाटर फॉम कार्बन डाइऑक्साइड पाउडर आधारित व वेट केमिकल एक्सटिंग्विशर के बारे में बताया गया एलपीजी सिलेंडर द्वारा जनित आज से बचाव का भी प्रशिक्षण दिया गया.
भीड़ प्रबंधन हेतु भीड़ में फंसे व्यक्तियों को कैसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जाए इसका भी प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सभी स्टाफ वार्ड बॉय नर्सों को दिया गया तथा अस्पताल परिषद में उपस्थित आम जनमानस को भी इसे जागरूक किया गया मौके पर उप जिलाधिकारी चिराग पांडे आपदा अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, एफएफएम जियाउद्दीन खान ,चितरंजन पाठक ,राजकुमार राय ,अरविंद सिंह ,अमित कुमार विजय चौहान सरोज गौतम हिमांशु आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी