Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह थाईलैंड और श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत की नई घोषित ‘महासागर नीति’ के तहत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करना होगा।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत थाईलैंड से करेंगे, जहां वे तीन से चार अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले छठे ‘बिम्सटेक’ (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इस शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक सदस्य देशों के नेताओं द्वारा आपसी सहयोग को और प्रभावी बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। बिम्सटेक फ्रेमवर्क के तहत सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थागत सुधारों और क्षमता निर्माण उपायों पर चर्चा होगी।

इस खबर को शेयर करें: