Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

महाराष्ट्र से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
~~~~~
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार रात फिर वाराणसी आएंगे। महाराष्ट्र में जनसभा और रोड-शो के बाद मुंबई एयरपोर्ट से विशेष विमान से वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे के बाद पहुंचेंगे। करीब 12 घंटे वह काशी में रात्रि प्रवास करेंगे। गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर से आजमगढ़ जनसभा को संबोधित करने जाएंगे। इसके बाद जौनपुर और भदोही में भी वह सभा करेंगे।


प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रात में सड़क मार्ग से बरेका स्थित आफिसर गेस्ट हाउस आएंगे, वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से निकलकर तरना, हरहुआ, गिलटबाजार होते हुए सर्किट हाउस के सामने से पुलिस लाइन तिराहा, मकबूल आलम रोड चौकाघाट फ्लाईओवर, लहरतारा, ककरमत्ता फ्लाईओवर से बरेका पहुंचेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी बुधवार रात में ही पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एसपीजी ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक की। प्रधानमंत्री अगले दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री के साथ बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। वहां निजामाबाद तहसील के गंधुई गांव में उनकी सभा होगी। आजमगढ़ से प्रधानमंत्री जौनपुर के टीडी कॉलेज कैंपस में प्रस्तावित सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। गुरुवार को ही नरेंद्र मोदी की भदोही में भी सभा है। भाजपा पदाधिकरियों के मुताबिक जौनपुर से वह सीधे भदोही के ऊंज थाने के पास बन रहे सभास्थल जाएंगे। यहां से वह प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।

इस खबर को शेयर करें: