Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं। लगभग दो घंटे के प्रवास के दौरान वह 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ के 25 प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल हैं।
ये परियोजनाएं काशी को सुगम यातायात और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ नगरीय सुविधाएं, शिक्षा, खेल और एक जिला-एक उत्पाद से जुड़े उद्यमों में उत्कृष्ट स्थान दिलाने में सहयोगी होंगी। सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 15 किमी दूर हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड किनारे मेहंदीगंज में जनसभा स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के 50वें दौरे पर मेहंदीगंज में यह दूसरी सभा होगी। प्रधानमंत्री सर्वप्रथम 652.64 करोड़ से वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बनने वाले टनल सहित अरबों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में 2.89 किमी लम्बी टनल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके बनने के बाद ऊपर से विमानों का आवागमन होगा तो टनल से वाहन फर्राटा भरेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे।

गवर्नर और सीएम भी रहेंगे कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन, सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक, मंत्रीगण सुरेश खन्ना, एके शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।

 

इस खबर को शेयर करें: