Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे।

लोकसभा क्षेत्र के सभी 660 मतदान केंद्रों पर वर्चुअल बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं से रिश्ते की डोर मजबूत करेंगे। शाम करीब 4.30 बजे से घंटेभर चलने वाली बैठक में ‘400 के पार’ का लक्ष्य पाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।


भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से जीत की गारंटी पर बात करेंगे।

बैठक में पेज प्रमुख, पेज समिति सदस्य, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति सदस्य, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, पोलिंग स्टेशन पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला, मंडल पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री पांचों विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पदाधिकारी से संवाद भी करेंगे। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि टिफिन बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ ही प्रदेश प्रभारी, लोकसभा समन्वयक और प्रभारी भी शामिल होंगे।

पार्टी ने कार्यकर्ताओं को टिफिन में नाश्ता, स्नैक्स आदि लाने के लिए कहा है।

अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: