राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत रविवार रात को वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद यहां से प्राइवेट गाड़ी से सिगरा में आरएसएस कार्यालय आए। यहां पर वह पदाधिकारियों से बात करेंगे। उनसे पूर्वांचल के जिलों का मिजाज समझेंगे।
मोहन भागवत का ये तीन दिनों का दौरा है। प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में काशी क्षेत्र में संघ की शाखाओं के विस्तार, विस्तारक, नई कार्यनीति और आगामी रणनीति तय करेंगे। तीन दिनों तक अलग-अलग कई आयोजनों के जरिए संघ प्रमुख कई विषयों पर प्रबुद्धजन संग मंथन करेंगे।
शताब्दी विस्तारक के लिए चुनेंगे स्वयंसेवक
संघ प्रमुख मोहन भागवत अब दो दिवसीय दौरे पर आज रात को काशी आएंगे। संघ प्रमुख पूर्वांचल के संघ पदाधिकारियों की बैठक करेंगे तो संगठन की सक्रियता और सजगता पर चर्चा करेंगे। सिगरा स्थित संघ कार्यालय में संघ पदाधिकारियों से मिलेंगे और वहीं पर रात्रि प्रवास करेंगे।
वाराणसी प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन के शताब्दी वर्ष के उद्देश्यों को पूरा करने पर मंथन करेंगे। काशी क्षेत्र के स्वयंसेवकों में से कुछ कार्यकर्ताओं को शताब्दी विस्तारक के लिए भी चुनेंगे। इन सभी को अगले वर्ग के बाद विस्तारण और संगठन में लाया जाएगा।
संघ पदाधिकारी की माने तो शताब्दी वर्ष तक संघ के व्यापक विस्तार के लक्ष्य के साथ स्वयंसेवक एक वर्ष के लिए शताब्दी विस्तारक बनाकर 80 जिलों के क्षेत्र में भेजना चाहता है और गांव-गांव में संघ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य है।
संघ के पदाधिकारियों के बीच लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर चर्चा हो सकती है, भविष्य का रोडमैप भी बन सकता है। पूरब के तमाम जिलों में भगवादल से मतदाताओं के मोहभंग का कारण भी तलाशेंगे।
शताब्दी वर्ष 2025 तक संघ का करेंगे व्यापक विस्तार
वाराणसी में संघ प्रमुख कई प्रमुख विषयों के लक्ष्य लेकर आ रहे हैं। काशी और आसपास के प्रमुख धार्मिक स्थलों की संघ में भागीदारी की संभावनाएं तलाशेंगे। शताब्दी वर्ष 2025 के लिए हर प्रांत से नए शताब्दी विस्तारक और प्रचारक निकाले जाएंगे।
इन शताब्दी विस्तारकों को वर्ष भर का लक्ष्य तय करेंगे और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य का अवसर देंगे। शताब्दी वर्ष 2025 तक संघ देश में अपना विस्तार करना चाहता है, जिससे कोई जिला, कस्बा या पंचायत शेष न रह जाए।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366