Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी-आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार शाम को पांच दिनी प्रवास पर काशी पहुंच रहे हैं। वह महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में ठहरेंगे। इस बार वह संघ के पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर शाखाओं, संघ के प्रकल्पों की जानकारी लेंगे।
संघ प्रमुख इस बार कुछ शाखाओं पर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार लाजपत नगर, आईआईटी बीएचयू, बेनियाबाग, शिवाजीनगर की शाखाओं में वह जा सकते हैं। शताब्दी वर्ष के कारण इस साल मोहन भागवत का आगमन विशेष माना जा रहा है। संघ प्रमुख निवेदिता शिक्षा सदन में ही काशी प्रांत के कुछ प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।

शहर से लेकर एयरपोर्ट तक डमी फ्लीट रिहर्सल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का काशी आगमन गुरुवार को होना है, इसे लेकर बुधवार को शहर से एयरपोर्ट तक डमी फ्लिट रिहर्सल किया गया।
एयरपोर्ट पर शाम 4 बजे आरएसएस प्रमुख के सुरक्षा अधिकारी पहुंच गये थे। काफिले में शामिल वाहनों की सुरक्षा जांच की गई। एक घंटे तक तक जांच के बाद वाहनों का काफिला शाम लगभग 5:00 बजे शहर के लिए वापस रवाना हो गया।

इस खबर को शेयर करें: