![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735290735-whatsapp_image_2024-12-26_at_9.53.03_pm.jpg)
सीपी द्वारा दालमण्डी क्षेत्र का भ्रमण कर, बाजार, सार्राफा बाजार व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में की गयी पैदल गश्त ।
वर्ष की समाप्ति/छुट्टियों के दृष्टिगत काशी में बढ़ा श्रद्धालुओं/पर्यटकों का आवागमन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिर में सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यस्थाओं के दिये निर्देश ।
प्रमुख मार्गों व बाजारों में अतिक्रमण एवं बेतरतीव खड़े वाहनों की पार्किंग पर दी चेतावनी, दिये गये कार्यवाही के निर्देश ।
काशी पर्यटन के
दृष्टिगत पर्यटकों की बनी पहली पसन्द, पर्यटको के मार्गदर्शन, सहायता और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस का हो विनम्र व सहयोगात्मक व्यवहार ।
आज दिनांक 26.12.2024 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा दालमण्डी क्षेत्र का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा यातायात संचालन व्यवस्था व अतिक्रमण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया। वर्ष की समाप्ति/छुट्टियों के दृष्टिगत काशी में बढ़े श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आवागमन दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिर व पर्यटक स्थलों में सुगम दर्शन व भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक व्यस्थाओं को किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, दालमण्डी बाजार, सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी ।
इस दौरान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी श्री गौरव वंशवाल, सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहें ।