![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721805491-whatsapp_image_2024-07-23_at_9.32.37_pm.jpg)
सकलडीहा, शासन की ओर से गांव गांव सीधे एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सकी सुविधा दिलाने की पहल शुरू किया गया है। मंगलवार को द हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में नि:शुल्क कैंप शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में दो सौ गरीब परिवार के लोगो का विभिन्न प्रकार की जांच और दवा वितरण किया गया। चंदौली पंडित कमलापति त्रिपाठी के सीएमएस डा. सत्यप्रकाश ने फीता काटकर शिविर का उद्धाटन किया। इस मौके पर संस्था की ओर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
द हंस हंस फाउंडेशन की ओर से आयोजित शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के स्पेशलिस्ट जनरल फिजिशियन ,फिजियोथैरेपिस्ट, सर्जन ,प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, विशेषज्ञ के माध्यम से दो सौ गरीब परिवार की महिलाओं की जांच पर परामर्श के साथ दवा वितरण किया गया।
सीएमएस डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि द हंस फाउडेशन के माध्यम से गांव गांव में शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सकी सुविधा का लाभ दिया जायेगा। बतौर मुख्य अतिथि जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है।
समस्या होने पर त्वरित डाक्टर से परामर्श ले। इस मौके पर डा. शिवाशीस सिंह , डा. अवनीश सिंह, डा. वाल्मीकि तिवारी, डा. आकांक्षा तिवारी, डा. विशाल, जिला सीनियर प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह, सीनियर फैमेसिस्ट, विवेक, गणेश, लैब टेक्नीशियन सर्वेश सिंह, शिव कुमार, नर्सिंग स्टाफ दीक्षा सिंह, गरिमा पाण्डेय संदीप द्विवेदी,विनायक चौबे आदि लोग मौजूद रहे।