Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इंडियन वेटरंस ऑर्गेनाइजेशन कानपुर नगर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष वेटरन जय नारायन  पाल के निज निवास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वेटरन जय नारायन पाल जी के द्वारा हुई जिला अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में संगठन की सक्रियता के विषय में अहम बिंदुओं पर चर्चाएं की। बैठक में मुख्य अतिथियों के  के रूप में उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी वेटरन सुनील चतुर्वेदी जी एवं प्रदेश महासचिव वेटरन बाबू सिंह बघेल व उत्तर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी वेटरन विनोद कुमार सिंह जी की रही। मीटिंग का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर।दीप प्रज्ज्वलित करते हुए नमन किया गया। और मीटिंग में आए हुए सभी सम्मानित जनों ने राष्ट्रगान किया। मीटिंग में आए हुए नए सम्मानित जनों को संस्था की कैप व माला पहनाकर संस्था में स्वागत किया गया।वेटरन जय नारायन पाल जी ने अपने संबोधन में संगठन के पदाधिकारीयों व सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदरियां संगठन के प्रति निर्वहन करने के लिए आग्रह किया गया। मीटिंग में मुख्य चर्चाएं कारगिल विजय दिवस 03/08/2025को अर्रा गांव शहीद स्मारक अनमोल प्रताप सिंह स्थल पर मनाने के लिए विचार विमर्श हुआ। प्रदेश महासचिव वेटरन बाबू सिंह बघेल जी ने अपने संबोधन में कहा 26 जुलाई को जनपद अलीगढ़ वीरों की भूमि में कारगिल विजय दिवस मनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए सभी सम्मानित जनों से आग्रह किया गया।पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से उपस्थिति  जिला अध्यक्ष वेटरन जय नारायन पाल ,जॉइंट सेक्रेटरी वेटरन कुंवर सिंह चौहान, कानपुर नगर महासचिव वेटरन राजकिशोर सिंह, कानपुर नगर युवा अध्यक्ष वेटरन उमेश पांडेय , जिला कोषाध्यक्ष वेटरन श्याम सिंह बघेल ,घाटमपुर तहसील अध्यक्ष वेटरन रंजीत सिंह यादव, फतेहपुर जिला उपाध्यक्ष वेटरन रामकृष्ण निषाद, फतेहपुर जिला युवा अध्यक्ष वेटरन शैलेंद्र सिंह तोमर ,महिला विंग महासचिव वेटरन सुमन पाल,वेटरन माया सिंह, वीर नारियां वेटरन गीतांजलि पांडेय,वेटरन रेनू मिश्रा, वेटरन गोविंद शुक्ला, वेटरन महेंद्र पाल वेटरन कुंवर बहादुर सिंह वेटरन पान सिंह वेटरन विजय शर्मा, वेटरन विनोद कुमार पांडेय ,वेटरन बलवान सिंह, वेटरन आर एस वर्मा,वेटरन मयंक त्रिपाठी, वेटरन एस के शुक्ला आदि संगठन के कई सम्मानित  सदस्यों की सहभागिता रही।

इस खबर को शेयर करें: