Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर, अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर 10 सितंबर 2024 को मिर्जापुर के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला मुख्यालय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करेगी मिर्जापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गया है।

 

वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर तैनात अधीक्षक पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण आम आदमी की आवाज बनकर स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार को उजागर करने का कार्य करेगी उक्त ऐलान अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मिर्जापुर के बरिया घाट पर चित्रगुप्त मंदिर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए की।

 

बैठक में संगठन की समीक्षा करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मंडल अध्यक्ष विंध्याचल सहित 15 जिला पदाधिकारी को बैठक में अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस जारी किया। तथा कड़ी चेतावनी दिया तथा स्पष्ट कहा कि संरक्षण के कार्यक्रमों में हीला हवाली वाले करने वाले पदाधिकारी पदों से हटाए जाएंगे ।

 

जिला कमेटी को और मजबूत करने के लिए राजेश श्रीवास्तव को नया जिला सचिव, शिव स्वरूप श्रीवास्तव को जिला सचिव मिर्जापुर अवनीश मिश्रा को नगर उपाध्यक्ष मिर्जापुर पवन यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष कोन ब्लॉक मिर्जापुर अमित कुमार वर्मा को वार्ड अध्यक्ष भटवा की पोखरी सुरेश जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष चुनार मिर्जापुर नियुक्त किया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण पूरे भारत का सबसे मजबूत और गतिशील मानवाधिकार संगठन के रूप में कार्य कर रहा है । संरक्षण के माध्यम से आम आदमी के अधिकारों की रक्षा और गरीबों पीड़ितों मजलूमों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया जाता है।

 

जहां अन्याय होगा वहां पीड़ित व्यक्ति के साथ मानवाधिकार संरक्षण खड़ा रहेगा । बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और पूरे मिर्जापुर जनपद में फैले हुए स्वास्थ्य माफियाओं के रैकेट से मिर्जापुर की जनता को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण 10 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी ।

 

उन्होंने संगठन के मजबूती के लिए ब्लॉक स्तर पर गरीब व्यक्तियों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए कैंप आयोजित करने का भी ऐलान किया । बैठक में प्रमुख रूप से अब्दुल खालिद खान प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण तिवारी प्रदेश महामंत्री रविंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रदेश सचिव सुजीत कुमार एडवोकेट जिला प्रभारी मिर्जापुर

 

, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव गुलाबचंद अभिनव रंजन श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव काशीराम आनंद कुमार सिंह नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर महेंद्रनाथ सोनकर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव मोहम्मद यासीन भोलानाथ धीहार मोहम्मद कैश सरफराज आलम

 

शिवकुमार भोजवाल राजकुमार भोजवाल मोहम्मद आशिफ पवन यादव कमलेश कुमार मुन्नालाल कृष्ण कुमार गोड शिवानंद अमित कुमार वर्मा आकाश नगर अध्यक्ष चुनार शुभम सिंह नगर प्रभारी चुनार शिव स्वरूप श्रीवास्तव अभय कुशवाहा इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

इस खबर को शेयर करें: