![Shaurya News India](backend/newsphotos/1736144826-whatsapp_image_2025-01-05_at_8.41.15_pm.jpg)
चन्दौली तारा जीवनपुर।क्षेत्र के समाजवादी पार्टी विधानसभा की मासिक बैठक रविवार को कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। इसमें संगठन की मजबूती के साथ पीडीए को एकजुट करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान ने कहा कि बाबा भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने का दलित. पिछड़ा समाज करारा जवाब देने को तैयार है। इसको लेकर दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सभी लोगों को एकजुट होने की जरूरत है
विधानसभा प्रभारी जलालुद्दीन अंसारी ने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ पीडीए जन जागरण अभियान चलाया है। इसके तहत हम लोग कार्यकर्ताओं के माध्यम से एकजुट करने का काम कर रहे हैं। विधानसभा महासचिव सुदामा यादव ने कहा कि भाजपा शासन काल में व्यावसायी, किसान ,मजदूर सभी लोग महंगाई जीएसटी से त्रस्त आ चुके हैं।
शिक्षा भी महंगा होती जा रही है। देश और प्रदेश की जनता दाल रोटी के लिए भटक रही है। बैठक मे मुख्य रूप से औसाफ अहमद,आन्नद सिंह,चन्द्रभानु यादव, महेंद्र माही ,मोनू जायसवाल, विरेंद्र यादव, विरेंद्र बिंद, रामेश्वर प्रधान,दिलीप पासवान,राजाराम सोनकर,संजय नट,इंद्रेश यादव तस्लीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।