Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा ग्राम सभा के ग्रीन वैली प्रतिष्ठान पर सोनार नरहरि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा के आह्वान पर सकलडीहा बाजार में सोनार समाज की मासिक बैठक बुलाई गई। जिसमें उपस्थित समाज के लोगों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 

इसी के साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख के साथ किसी भी घटना के समय उपस्थित होने के साथ हर संभव मदद का संकल्प लिया गया। वही भविष्य में किसी भी व्यापारी के साथ शोषण या अन्य प्रकार की घटना घटित होने पर समाज के प्रत्येक व्यक्ति की उपस्थिति के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने की भी बात कही गई।

 

चर्चा के दौरान उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष संत कुमार सेठ, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कुमार सेठ व तहसील अध्यक्ष गिरधर प्रसाद सेठ द्वारा समाज के लोगों को अपने व्यवसाय में सावधानी बरतने की सलाह दी गई।

 

इसी के साथ समाज के लोगों को अपने  व्यवसाय को किस प्रकार से निडर होकर किया जाए इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सेठ, विधानसभा अध्यक्ष संत कुमार सेठ, तहसील अध्यक्ष  गिरधर प्रसाद सेठ, जिला महामंत्री संतोष कुमार सेठ, तहसील महामंत्री विनोद कुमार सेठ (पप्पू सेठ) विनय सेठ, गोविंद सेठ, सूरज सेठ, राजेश वर्मा, प्रभात कुमार वर्मा, बंटी सेठ  राजन सेठ, दीपक सेठ, नंदन सोनी, गणेश सेठ, हिमांशु वर्मा, विक्की सेठ, आनंद सेठ, मुकुंद सेठ के साथ अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: