
लखनऊ DGP प्रशांत कुमार के ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ का दिखा असर
13 महीने में 50 हजार से ज्यादा अपराधियों को दिलाई सजा
13 महीने 10 दिन में 50010 अपराधियों को दिलाई सजा
1 जुलाई 2023 को शुरू किया गया था "ऑपरेशन कनविक्शन"
29 मामलों में 44 दोषियों को मृत्यु दंड की सजा दिलाई गई
2453 मामलों में 4953 दोषियों को उम्रकैद की सजा दिलाई
हर जिले को हर माह 20 मामलों में सज़ा कराने का था टारगेट
कोर्ट में पुलिस की प्रभावी पैरवी के जरिए दिलाई गई सजा.