जैतपुरा थाना क्षेत्र कें सारंग तलाब इलाके मे शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब क़ुछ लोग एक फाइनेश कम्पनी आफिस मे पंहुच तोड़ फोड़ करते हुए एक युवक क़ो पिटने लगे जिसपर मौके पर पहुंची डायल 112 ने उसे पकड़ कें सैरया पुलिस चौकी लाये बताया जाता है कि गौरव कुमार नामक युवक निवासी अशोक बिहार कालोनी ने एक फाइनेस कम्पनी खोला जिसमे कई सरकारी कर्मचारी सहित कई पुलिस कर्मियों का पैसा इन्वेस्ट कराया इन्वेस्ट किये लोगो का आरोप था की वह उन लोगो कें धोखाघड़ी किया वही चौकी इंचार्ज सैरया सदीप सिंह द्वारा पूछे जाने पर बताया की हो हंगामा हुआ था जिसपर पुलिस वहां पंहुच लोगो हटा बड़ा दिया तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी