Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गोरखपुर में मां और 10 साल की बेटी की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने शनिवार रात 2 बजे घर में घुसकर वारदात की। घटना के वक्त 18 साल की बड़ी बेटी भी साथ थी। खुद को कमरे में बंद कर उसने हमलावरों से बचाया। वारदात चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव की है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। हमलावरों ने मां पूनम निषाद और बेटी अनुष्का को बेरहमी से धारदार हथियार से काटा। महिला के गले समेत शरीर पर कई जख्म थे। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बड़ी बेटी खुशबू के बयान के आधार पर गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या अफेयर और पैसों के लेनदेन को लेकर हुई।
पिछले महीने महिला ने गांव के एक युवक संजय पर रुपए हड़पने का आरोप लगाकर शिकायत की थी। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

इस खबर को शेयर करें: