Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः इलिया- अर्जी कला गांव में भूमिधरी भूमि जमीन पर मकान बनवा रही महिला व उसकी दो पुत्रियों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। पुलिस पीड़ित पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है।

अर्जीकला गांव निवासी गीता देवी व सुदामा के बीच पुराना विवाद चल है। सुदामा का परिवार पट्टे की जमीन का बताकर कब्जा कर लिया था। जमीन गीता देवी की सास कमंडला देवी के नाम पर रजिस्ट्री थी। मामले को संज्ञान में लेकर 28 जुलाई 2021 में तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने उक्त भूमि पर मालिकाना हक गीता देवी के पक्ष में सुनाकर अवैध कब्जा हटवा दिया।

 

उक्त जमीन पर सोमवार को गीता देवी निर्माण कराने लगी। विपक्षी सुदामा, नगीना, रामसूरत, गोविंदा ने पहुंचकर 50 वर्षीय गीता देवी की मारने पीटने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची गीता देवी का विवाहित 30 वर्षीय बेटी चंचल व 24 वर्षीय कंचन को भी मारपीट कर घायल कर दिया।

रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय

इस खबर को शेयर करें: