![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719826164-whatsapp_image_2024-06-30_at_6.30.18_pm.jpg)
कोईरौना थाना क्षेत्र के अरई गांव में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के तीन सदस्यों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया घटना मे मां बेटी की जहा मौत हो गई वही एक किशोर का इलाज चल रहा हैlमौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैl
जानकारी के अनुसार सुनील तिवारी अरई में नेवासा पर अपने ननिहाल रहता है सुनील चार भाई है चारों भाइयों का परिवार अलग-अलग रहता हैl सुनील मानसिक रूप से विक्षिप्त है पत्नी सुमन बेटी कोमल बेटा युवराज एवं गोलू है घर के बटवारे में जो जमीन है
उसी से गुजारा होता है सुमन ने समुह में काफी कर्ज उठाया है जिसके वसूली के लिए उसके कर्मचारी रोज घर आते थे रविवार को सुमन 40 वर्ष ने बेटी कोमल 22 वर्ष तथा बेटा गोलू 14 को गेहूं में रखा जाने वाला कीटनाशक स्वयं तथा बच्चों को खिला दियाl
जब जहर ने असर दिखाया तो घर के बाहर गिरकर तड़पने लगी तो लोगों को जानकारी हुई आनन-फानन में सवारी गाड़ी मगा अस्पताल ले जाने लगा तो रास्ते में सुमन तथा कोमल की मौत हो गई गोलू थोड़ा होश में था घर वापस लाया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोलू को एंबुलेंस मगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है घटना की जानकारी मिलने पर सुमन के मायके औता मांडा प्रयागराज से आये उसके परिवार वालों ने सुमन के परिवार वालों पर दोषारोपण कर रहे हैं
की वह प्रताड़ित करते थेl मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष कोइरौना क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर तथा अनुसंधान विभाग के अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कियाl
रिपोर्ट जलील अहमद