![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726044266-whatsapp_image_2024-09-11_at_1.45.12_pm.jpg)
वाराणसी में दिल्ली के ज्वैलर कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना भेलूपुर थाना से महज 50 मीटर दूर एक होटल की है। ज्वैलर्स शाहिल मलिक मां के साथ दिल्ली से दर्शन करने वाराणसी आया था। दोनों एक रूम में एक ही बेड पर लेटे। फांसी लगाने से पहले शाहिल ने मां को नींद की ज्यादा डोज वाली दवा दी।
जब मां गहरी नींद में सो गई तो उसी के दुपट्टे से फंदा बनाया। कुर्सी बेड पर रखी और पंखे से फंदा लगाकर मां के बगल ही फांसी पर झूल गया। नींद की दवा के असर से मां अभी बेसुध है। पुलिस को ज्यादा कुछ बता नहीं सकी। ज्वैलर्स ने दिल्ली में कई लोगों से करीब 50 लाख रुपए उधार ले रखे हैं। इसी वजह से उसने सुसाइड किया है।
मां ने करवट ली तो लटके बेटे का पैर टकराया
सुबह 6 बजे जब मां ने करवट ली तो लटक रहे बेटे का पैर उनकी शरीर से टच हुआ। आंख खुली तो देखा कि बेटा फंदे से झूल रहा था। होटल रिसेप्शनिस्ट के मुताबिक, करीब 6 बजे सुबह महिला लड़खड़ाते और जोर-जोर चिल्लाते हुए रिसेप्शन पर पहुंची। होटल कर्मचारी ने उनसे वजह पूछी तो कमरे की ओर इशारा करने लगी। रूम नंबर 204 में स्टाफ पहुंचा तो देखा महिला के साथ आया उसका बेटा फांसी के फंदे पर लटका था।
रात 1 बजे मां के साथ होटल पहुंचा
इतने में उसकी मां बेड पर बैठी और बेसुध हो गई। इसके बाद होटल स्टाफ ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह ज्यादा कुछ बोल नहीं सकी।
पुलिस को उसने कुछ ही बातें बताई हैं। महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के करोलबाग निवासी शाहिल मलिक अपनी मां प्रेणा मलिक के साथ रात 1 बजे वाराणसी पहुंचा। उन्होंने रजिस्टर में बरेली जाने की बात लिखी थी।
40-50 लाख रुपए कई लोगों से कर्ज ले रखा था