Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

वाराणसी।  के पांचवें दिन मां कुष्मांडा देवी का स्वर्ण आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। दिनभर मंदिर परिसर भजन-कीर्तन और जयकारों से गूंजता रहा।

शाम को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति होगी। वहीं रात में दिल्ली के सांसद और प्रख्यात गायक मनोज तिवारी मां दुर्गा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। उनके गायन से भक्तजनों को भक्ति रस में डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा।

मां कुष्मांडा देवी मंदिर को दीपों और फूलों से सजाया गया है। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस खबर को शेयर करें: