Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 
चहनियाँ/चंदौली       कंपोजिट विद्द्यालय हृदयपुर में अगस्त माह का माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम शनिवार को प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में उत्साह पूर्वक मनाया गया !


राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता बच्चों के देखभाल के साथ-साथ उन्हें औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करने में उनकी भूमिका से अवगत कराते हुए प्रेरित करती है! यह अभिभावकों को शिक्षकों से मिलने का अवसर देता है ! जिससे घर और स्कूल के बीच साझेदारी की भावना को बढ़ावा मिलता है ,और बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों के बेहतर सहयोग समर्थन और भागीदारी का समन्वय होता है !


राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया की बच्चों की शिक्षा में माता की भूमिकाओं को बढ़ाना है क्योंकि माताएं घर पर बच्चों के साथ बहुत सारी गतिविधियों के लिए उन्हें प्रोत्साहित करती हैं ! बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती है! बच्चों में पोषण की अच्छी आदतों का निर्माण करती हैं! माताएं , शिक्षकों और अन्य माता के साथ चर्चा करती हैं !


कक्षा अध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने बच्चों से विभिन्न प्रकार के कविता ,नृत्य, गीत प्रस्तुत कर उन्हें अवसर देने का प्रयास किया! 
रिया पाल ने' चंदा मामा आ जाना ,
साक्षी ने  'छम छम बरसा पानी,
 दिव्यांशी पाल 'अगर पंख हमारे होते,
 अनुष्का 'धीरे-धीरे चला गधा,
अमृता 'तितली उड़ी उड़ ना सकी,
 अनाया 'काली कोयल,
 रितिक राज आर्यन 'मत समझो हमको छोटा ,
रिया पाल' जानी जानी एस पापा,
 प्रिया पाल' हाथी राजा ' ने अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया ! जिससे उनके आत्मविश्वास  को बढ़ावा मिलता है !


बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा माता अभिभावकों को मिष्ठान खिलाकर उन्हें इस कार्यक्रम में आने की शुभकामनाएं दी गई !


कार्यक्रम में नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा, पूजा सिंह, उमा चौबे, उमेश, प्रदीप कुमार सिंह, गौतम लाल, मंजू देवी ,लक्ष्मी ,ममता रानी गुप्ता, रूबी सिंह, राम भजन राम ,विजय राज रवि ,तेतरा देवी, तारा देवी ,सुंदरी देवी, पिंकी रानी सहित अभिभावक संगीता देवी ,हीरावती देवी, विद्यावती देवी ,सुष्मिता विश्वकर्मा अंशिका विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे

 

रिपोर्ट - आलिम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: