Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय के नेतृत्व में महावीर हाइट सोसाइटी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर माता जी के चौकी का आयोजन किया गया।महावीरेश्वर महादेव मंदिर पर श्री चैत्र मास वासंतिक नवरात्रि  पर  आस्थावानों की अपार भीड़ उमड़ी।सभी भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार के खुशहाली की कामना की।
माता रानी के नौ स्वरूपों का गीत मय प्रस्तुत जी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया।माता रानी के भक्तगणों में मुख्य रूप से रेलवे एन ई आर के एसीएमएस डॉ नीरज कुमार,  प्रो अजय वर्णवाल (प्रशानिक ट्रेनी ऑफिसर)निधि पाण्डेय,तनु पाण्डेय,ज्योत्सना सिंह चौहान,अमित तिवारी, गजाधर तिवारी,अपर्णा शेखर,शोभा चौबे,अजय मिश्रा, राजेश गंगवानी,रीता सिंह, गुडिया मिश्रा,मंजू जायसवाल,संजीव जायसवाल, लाला रघु मेहरा, डा प्रद्योष,नमिता सिंह,किरण जायसवाल, प्रो अनुजा मिश्रा,आलोक वर्मन के साथ सभी और उपस्थित भक्तगणों ने माता की चौंकी का आनंद लिया।निधि पाण्डेय जी ने सभी भक्तों के साथ धन्यवाद जी म्यूजिकल ग्रुप को धन्यवाद दिया।

इस खबर को शेयर करें: