मां की साड़ी से ही मां का गला घोंटा,
पैसे देने से मना करने पर बेटे ने हत्या की
तेलंगाना के हैदराबाद में एक बेटे ने अपनी मां की साड़ी से ही उसका गला घोंट दिया। घटना सोमवार
8 जनवरी की है। बताया गया कि 18 साल का बेटा अपनी मां 42 साल से पैसे मांगने गया था।
महिला ने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद बेटे ने मां की पिटाई शुरू कर दी। पहले उसने अपनी मां को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। इसके बाद साड़ी से मां का गला घोंट दिया।
थोड़ी देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया और वह जमीन पर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद लोग । किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की।
मृतक महिला की पहचान सुगनमा के रूप में की हुई है। वह अपने बेटे शिवकुमार के साथ रंगारेड्डी जिले के शादनगर के केशमपेट में रहती थी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार 9 जनवरी को मामला दर्ज किया है।