Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली क्षेत्र नैढी व नादी गांव में पीडीए का जनचौपाल का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने बाबा साहब अम्बेडर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । सभा मे भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला । 


मुख्य अतिथि सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा की आपके आशीर्वाद से हमें संसद में जाने का अवसर मिला है आपलोगो का आभारी हूँ l साथ ही पी डी ए परिवार के साथ जुड़ने का मन्त्र सफल हुआ है l  

भाजपा को हराने के लिए हम लोग कार्य करेंगे l कहा की समाजवादी पार्टी का संगठन बूथ को मजबूत कीजिए  बिना संघर्ष के सफलता नहीं मिलेगा l हमारी पार्टी सभी को संविधान को बचाने के लिए  भाजपा के कुत्सित प्रयास को सफल नहीं होने देंगे, माननीय मुलायम सिंह के नीतियों व अखिलेश यादव के सरकार में हुए विकास कार्यों की सराहना किया साथ ही पी डी ए परिवार को एक रहने की आवश्यकता बताई l

विशिष्ट अतिथि सुधाकर राय विधायक घोसी मऊ व प्रभु नारायण सिंह यादव विधायक सकलडीहा अपने सम्बोधन में कहा बाबा भीमराव अम्बेडकर के संविधान व देश बचाने की बात कही ।

कहा कि भाजपा सरकार में सम्बिधान खतरे में है । जो सबको मिलकर बचाना है वर्ना एक दिन विजली की तरह पूरे देश का सिस्टम प्राइवेट कंपनी के हांथ में होगा । सकलडीहा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प लिया है । अन्य वक्ताओ ने भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला । समाजवादी पार्टी की नीतियों का बखान किया गया l


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,राजीव सिंह मुन्ना,बृजमोहन मौर्या, चन्द्रमा यादव, अवधेश प्रधान, सूर्यनाथ यादव, तौकीर अहमद, बन्ने मास्टर,  फ़ौजी मनमौजी, फखारुदिन, राम आशीष प्रधान, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l अध्यक्षता नजमुद्दीन मास्टर व संचालन विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव ने किया ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: