Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा चंदौली नगर में सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा कार्यकर्ता एवं सांसद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।जिसमें सैयदराजा विधानसभा के कार्यकर्ता एवं चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह का सम्मान किया गया।

 


इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसके पहले की सरकार यहाँ के बच्चों को कट्टा खोसने की शिक्षा देती थी। लेकिन अब हमारे द्वारा यहाँ के बच्चों के लिए रोजगार व कलम की शिक्षा दी जाएगी।

 


वहीं कार्यकर्ताओं के हौसला को बुलंद करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि वैसे तो यहाँ के सांसद के रूप में वीरेंद्र सिंह हैं लेकिन सैयदराजा विधानसभा का सांसद मैं हूँ

 

और यह हमारी जंग जीतने वाली जनता है। जो कि अपने सांसद को जिताकर खिताब अपने नाम करने का काम किया है। इस दौरान वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित सांसद को जमकर माल्यार्पण कर स्वागत करने का कार्य किया।

 

जहाँ सांसद द्वारा यह कहा गया कि जो यहाँ के जनता द्वारा हमें जिताकर सांसद बनाने का कार्य किया गया है। मैं उस जनता का आभार प्रकट करने आने वाला था। लेकिन मेरे छोटे भाई मनोज सिंह डब्लू द्वारा हमारा सम्मान करने की बात कही गई।

 

थोड़ा लेट हुआ लेकिन मैं अपने भाई की बातों को इनकार नहीं कर सका।वहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि मेरे द्वारा दस साल सरकार में रहकर सरकार चलाने का जो अनुभव है। उसी अनुभव के आधार पर एक साल के अंदर अपनी सरकार बनाने का कार्य करूँगा।

 

उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ की जीत के लिए मैंने जो चक्रव्यूह ठाकुर बिरादरी के बीच लगाकर दूसरी पार्टी को फँसाए रखा और दलित तथा पिछड़े समाज के लोगों को अपने में समाहित करने का कार्य किया।  वहीं जीत का कारण बना। इसी प्रकार एक साल के अंदर अपनी सरकार को भी हम लोग बनाने में कामयाब होंगे।

 


जो भी जनता का कार्य रुका है उसे पूर्ण करेंगे।
 वहीं ग्रामीणों एवं नगर की जनता द्वारा पूर्व विधायक मनोज सिंह के माध्यम से ट्रेन रोकने का पत्र दिया गया। जिस पर सांसद द्वारा सारे समाज के सामने आश्वासन देते हुए कहा गया कि अभी तो मैं शपथ ग्रहण भी नहीं किया हूँ। जैसे ही शपथ ग्रहण करूँगा और पहला पत्र रेल मंत्रालय को लिखकर यहां ट्रेन रुकवाने का कार्य किया जाएगा।

 


 जिस पर वहाँ मौजूद कार्यकर्ता और जनता ने जमकर नारेबाजी की और अपने सांसद तथा पूर्व विधायक का जयकारा करने लगे। जिससे पूरा परिसर जयकारे से गूंज उठा। इस दौरान सैयदराजा  विधानसभा के सभी सेक्टर अध्यक्ष बूथ कार्यकर्ता तथा विधानसभा अध्यक्ष के साथ सभी गठबंधन के सैकड़ों  कार्यकर्ता  मौजूद रहे।


 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: