Varanasi News: वाराणसी में चल रही सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 का आज यानी बुधवार को समापन हो गया। वहीं समापन के दिन सरवनपुर मेघू पहलवान अखाड़ा पर भारी संख्या में पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1699459905-1266684416.jpg)
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा शामिल हुए।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है। उन्होने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने-अपने विधाओं में प्रतिमान स्थापित करें। उन्होने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। देश प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं। देश का युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़े ऐसी उनकी मंशा रहती है और देश एवं देशवासी युवा, बालक बालिका महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है, विकास कर रहे है।
इस मौके पर कुंवर पहलवान, पूर्व प्रधान राजनाथ यादव, सपा नेता अमरदेव यादव ( A D Yadav ), गोपी पहलवान, राजाराम पहलवान (रेलवे ) प्रधान संतोष पटेल, आशीष यादव, संदीप यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए ।