️वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह के नर्सिंग हॉल में बुधवार को पैरामेडिकल विभाग के छात्र-छात्राओं का फ्रेशर समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रतिक को मिस्टर फ्रेशर और विभा को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण व वंदना से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षण समूह के चेयरमैन डा. अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। इस दौरान वाइस चेयरमैन डा. अंशू सिंह ने भी सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय कैन्सर इंस्टिट्यूट के सर्जन डा.
असीम मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए बताया की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इसके लिए हमें अपने सोच में परिवर्तन लाने की जरुरत है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने चित्र के अलावा गायन, एकल नृत्य, समुह नृत्य आदि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पैरामेडिकल
विभाग के प्राचार्य डॉ. वीके सिंह ने किया। इस दौरान जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, सम्बद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, उप प्राचार्य डॉ. नंदा द्विवेदी, डॉ. अमित सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।
