![Shaurya News India](backend/newsphotos/1715962228-1000146941.jpg)
दिनांक 16 व 17 मई को रामनगर मंडल के सभी शक्ति केंद्रों पर रामनगर की प्रवासी बहन मथुरा जिला अध्यक्ष आदरणीय मुदिता शर्मा जी ने महिलाओं के साथ बैठक
की तथा 21 मई को प्रधानमंत्री जी द्वारा संपूर्णानंद महाविद्यालय में मातृशक्ति से संवाद कार्यक्रम के निमित्त
सभी बहनों को भारी संख्या में 21 में को संपूर्णानंद महाविद्यालय पहुंचने का आग्रह किया मंडल में आयोजित
बैठकों में महानगर शोध प्रमुख अंजली गुप्ता मंडल अध्यक्ष अर्चना सिंह रामनगर नगर पालिका की पूर्व
अध्यक्ष आदरणीय आशा गुप्ता जी तथा शक्ति केंद्र की संयोजक बहनों के साथ भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
रिपोर्ट रोशनी