Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदा। जेल सूत्र बताते हैं कि दोपहर बाद जैसे ही वाराणसी की कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद व जुर्माने की सजा सुनाई, वह सिर पकड़ कर बैठ गया। ब्लड प्रेशर की समस्या होने से अफसर घबरा गए और उसे तत्काल बैरक पर भेज दिया गया।

सजा से दुखी होने के कारण बुधवार शाम को मुख़्तार ने इफ्तार भी नहीं किया।

 


बता दें कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। सुरक्षा कारणों के चलते उसे वाराणसी नहीं भेजा गया। हालांकि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोड़ा गया।

 

जेल सूत्र बताते हैं कि दोपहर बाद जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार को उम्रकैद व जुर्माने की सजा सुनाई गई वह सिर पकड़ कर बैठ गया। ब्लड प्रेशर की समस्या होने से अफसर घबरा गए और उसे तत्काल बैरक पर भेज दिया गया।

दो बार डाॅक्टर ने मुख्तार का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 
हांलाकि डाॅक्टरों ने ब्लड प्रेशर को सामान्य बताया।सूत्र बताते हैँ कि अफ्तार के दौरान मुख़्तार रक्षकों व बंदियों में खजूर व फल आदि सामग्री वितरित करता था।

 

उधर, जेल प्रशासन का कोई अधिकारी मुख्तार के बारे में कुछ नहीं बता रहा है। किसी ने फोन बंद कर लिए तो कोई मीडिया के फोन रिसीव नहीं कर रहा है।साभार

इस खबर को शेयर करें: