मीरजापुर ।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में ईओ जी लाल,सभासद,एवं अधिकारियों के साथ नगर के सिटी क्लब सभागार में बैठक की।शासन के निर्देश पर "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक चलाया जायेगा।इस अभियान को सफल बनाने के लिए नपाध्यक्ष ने विभागों को माइक्रोप्लान बनाकर वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव करने,वार्ड की नालियों की नियमित सफाई रखने,कही भी कूड़ा जमा न होने,वार्डो में वार्ड वाइज फॉगिंग और सैनिटाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इसके लिए "सात का वार,संचारी रोगों पर प्रहार" का स्लोगन दिया गया है,जिसमें जल जमाव न होने,सफाई रखने, मस्तिष्क ज्वर से बचने के लिए अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाने,साफ पानी पीने, कुपोषित बच्चों का ध्यान रखने जैसी बात कही गई है।नगर के लोग भी जागरूक बने और अपने घरों,छत,पानी की टंकी आदि में पानी इकठ्ठा न होने दे,उसे समय समय पर साफ रखे,जिससे डेंगू जैसे मच्छर न पनपे,क्योंकि ये मच्छर साफ पानी में ही पैदा होते है।पूरे बाह के कपड़े पहने,अपने घरों के आस पास विशेष साफ सफाई रखे।इस बैठक में सभासद विजय प्रजापति, नीरज गुप्ता,सत्यनारायण जायसवाल, सभासद पति कमलेश मौर्य,अजय मोदनवाल,फायलेरिया निरीक्षक प्रियंका,अमरेश दुबे,कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,सीएसआई मनोज सेठ,मनोज यादव,गणेश,सूर्य यादव,वार्डो के सफाई निरीक्षक, सफाई नायक एवं पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
