![Shaurya News India](backend/newsphotos/1708421562-whatsapp_image_2024-02-20_at_2.51.50_pm.jpg)
वाराणसी नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा द्वारा परिवहन कार्यशाला का किये गये औचक निरीक्षण में दिये गये निर्देश
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708421264-1048198779.jpeg)
निगम के वाहनों का सर्विस/मरम्मत वाहन के मॉडल /मेक के अनुसार Authorised Dealer/ Service Center के माध्यम से कराया जाये।
परिवहन कार्यशाला अन्तर्गत वाहनों से निकले अनुपयोगी सामग्रियों यथाः- बैट्री, टायर, ट्यूब, लोहे के स्क्रैप एवं अनुपयोगी डस्टबिन इत्यादि की नीलामी यथाषीघ्र कराना सुनिश्चित करें।
वाहन मरम्मत हेतु आवश्यक स्पेयर पार्ट्स/जॉब वर्क की आपूर्ति Authorised Dealer/ Service Center के द्वारा कोटेशन के माध्यम से करना सुनिश्चित करें।
परिवहन कार्यशाला परिसर अन्तर्गत लिपिक कक्ष, स्टोर, टीन शेड, टॉयलेट मरम्मत का कार्य के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
वाहन/बिन्स मरम्मत हेतु आवश्यक आयरन शीट/वेल्डिंग रॉड, पंचर मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री/उपकरण इत्यादि की आपूर्ति हेतु कोटेशन के माध्यम से क्रय करने की कार्यवाही की जाये।
परिवहन कार्यशाला परिसर अन्तर्गत सी0सी0टी0वी0 कैमरा एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
परिवहन कार्यशाला में एक अदद कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती कम्प्यूटर सेल के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय अधिशाषी अभियंता श्री ए के सक्सेना उपस्थित थे।