Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

नगर आयुक्त, श्री अक्षत वर्मा द्वारा सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य चल रहे का मौके पर नाले सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-

1.  सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य चल रहे कार्य के दौरान पुलिया के दोनो तरफ नाले के किनारे मिट्टी एवम् कचड़े के मलबा को जेसीबी लगाकर खुदाई कर हटाए जाने के निर्देश दिए गए जिससे नाले का बहाव सुचारू रूप से हो सके। एवं उक्त कच्चा नाला को पक्का निर्माण कराए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

 

2.  सुंदरपुर के पुलिया के पास नाला सफाई कार्य के दौरान यह पाया गया कि अगल बगल वाले घरों के लोगो द्वारा अपने घरों का कूड़ा नाले के पास में ही फेक देते हैं जिससे कूड़ा नाला में जाकर फस जाने के कारण जम हो जाता है ऐसे लोगो को चिन्हित कर चालान/जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए।

 

3.  इसी प्रकार सुंदरपुर के पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया में जाकर मिलता है वहां पर भी इसी प्रकार अगल बगल वाले घरों के लोगो द्वारा अपने घरों का कूड़ा नाले के पास एवम् नाले में ही फेक देते हैं जिससे कूड़ा इकट्ठा होकर कूड़ा नाला में जाकर फस जाने के कारण जाम हो जाता है ऐसे लोगो को चिन्हित कर चालान/जुर्माने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।एवम् उक्त नाले की आगे तक नाला सफाई हेतु नाव लगाकर सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।

 


4.  इसी प्रकार सुंदरपुर के पुलिया के दाएं मेन रोड ढलान से अंदर गली में जो नाला पुलिया के पास होकर मिलता है उक्त पुलिया के लगभग दस कदम आगे दाएं गली के तिराहे के कार्नर पर जेसिका टेंट हाउस एंड कैटरर्स विश्वकर्मा बस्ती सुंदरपुर के सामने स्ट्रीट पोल जर्जर अवस्था में है को हटाते हुए नए स्ट्रीट पोल लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

5.  इसी क्रम में गोवर्धनपुर कच्चा नाला की सफाई कराई गई के संदर्भ में मौके पर निरीक्षण की गई उक्त नाला को पक्का बनाए जाने के संदर्भ में प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।

 


निरीक्षण के दौरान:- मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक- जलकल,अधिशासी अभियंता जलकल, अवर अभियंता, सिविल एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट रोशनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: