वाराणसीः नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज नगर निगम के राजस्व विभाग, लोक शिकायत विभाग, अतिक्रमण विभाग, प्रवर्तन दल का निरीक्षण किया गया। राजस्व विभाग के निरीक्षण में मुख्यतः राजस्व विभाग से जारी होने वाले एन0ओ0सी0 के बारे जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें पिछले अब तक कितने एन0ओ0सी0 प्राप्त हुई तथा कितने निस्तारित किया गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712818859-374790266.jpg)
नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विकास प्राधिकरण से प्राप्त एन0ओ0सी0 पर प्रत्येक दशा में समयान्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुये निस्तारित कराया जाय, इस कार्य में विलम्ब न होने पाये, साथ ही राजस्व विभाग में तैनात कर्मचारियों के पटल के व्यवस्थित कार्य विभाजन हेतु निर्देशित किया गया तथा पुराने अभिलेखों का परीक्षण कर अभिलेखागार में रखवाने एवं पुराने फर्नीचर एवं आलमारियों को व्यस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा उसके बाद आई0जी0आर0एस0 विभाग की समीक्षा की गयी, जिसमें उनके द्वारा प्राप्त आई0जी0आर0एस0 शिकायतों के निस्तारण के बारे जानकारी प्राप्त की गयी।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712818878-1402109893.jpg)
इसके बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा अतिक्रमण विभाग, प्रवर्तन दल एवं जप्त की गयी सामग्रयों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त सविता यादव को निर्देशित किया गया कि जप्त प्लास्टिक, अन्य पुराने कबाड़ को बोली लगाकर प्रत्येक दशा में दिनांक-30 जून, 2024 तक निस्तारण करायें। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, उप नगर आयुक्त रामपाल यादव, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, अनिल यादव, कार्यालय अधीक्षक शशिकान्त, पी0आरओ0 संदीप श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811588-1001221079.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811598-1475944919.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811612-288740651.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811626-1915523980.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811637-310757132.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811652-460876134.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811663-1821185282.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811676-1477002275.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811688-1985409940.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1712811700-487942834.jpg)