
जलकल विभाग द्वारा आज दूसरे दिन भी बड़े जलकर व सीवरकर के बकायेदरों के विरूद्ध अभियान जारी था। आज दूसरे दिन 11 भवनों से पानी एवं सीवर का कनेक्शन काटा गया। चार भवन स्वामियों के द्वारा कनेक्शन काटने गये टीम को तत्काल रु0 3.05 लाख की धनराशि जमा की गयी।
तथा कुछ के द्वारा लिखित रूप से आगामी कुछ ही दिनों में अपने बकाये कर को जमा करने का आश्वासन दिया गया। आज की कार्यवाही मुख्यतः कोतवाली जोन के अन्तर्गत की गयी। महाप्रबन्धक जलकल के द्वारा सभी बड़े बकायेदरों से अपील की गयी है कि
वे अपने भवन का जलकर व सीवर कर तत्काल जमा कर दें, जिससे उनके विरूद्ध होने वाले उत्पीड़न की कार्यवाही से बचा जा सके। आज की कार्यवाही अधिशासी अभियन्ता जलकल श्री अनार सिंह एवं सहायक अभियन्ता कौशल कुमार कौशिक के नेतृत्व में की गयी।