रामनगर नगरनिगम वाराणसी के तत्वावधान में शंकर नगर कालोनी टेंगरा मोड़ रामनगर वाराणसी में प्रमुख रूप से सामाजिक संस्था अभिनव विचार मंच वाराणसी एवं सुश्रुत क्लब रामनगर के सहयोग से संपन्न हुआ। वाराणसी के यशस्वी मेयर श्री अशोक तिवारी जी ने पौधारोपण करके वृक्षारोपण की शुरुआत किया, तत्पश्चात अभिनव विचार मंच के अध्यक्ष अमूल्य सिन्हा व सुश्रुत क्लब के अध्यक्ष डा तेजबली सिंह ने वृक्षारोपण किया, वृक्षारोपण प्रमुख रूप से सपन सिन्हा, नुरूल शेख, सरदार मंजीत सिंह, विनोदानंद तिवारी, संजय भाई पटेल, अजय श्रीवास्तव, डा विजयानन्द, राजेन्द्र सिंह पटेल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, ,विरैन्द जी, अनिल जी आदि ने तकरीबन १२० पेड़ों का रोपण किया। नगरनिगम वाराणसी द्वारा ट्री गार्ड, और पेड़ों को मुहैया कराया गया। करीब ३०० वृक्षारोपण का लक्ष्य इसी सप्ताह में पूरा होगा। मेयर श्री अशोक तिवारी जी के साथ , श्रीमती प्रिती सिंह, प्रशांत सिंह, संतोष जी, नन्दलाल जी रितेश जी आदि मौजूद थे
रिपोर्ट -संतोष अग्रहरि