Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर आयुक्त अक्षय वर्मा के निर्देश पर नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इसकी शुरुआत दशाश्वमेध जोन और भेलूपुर जीवन में एक साथ की गई।

शहर के विकास में धनाभाव न हो इसलिए महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा विगत कई वर्षों से बड़े बकायेदारों के खिलाफ गृहकर वसूली हेतु अभियान चलायें जाने की निर्देश दिए गए हैं‌।

महापौर के द्वारा निरंतर इसकी समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज नगर निगम द्वारा कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इन बड़े बकायेदारों को पूर्व में नगर निगम द्वारा गृहकर जमा करने के लिए नोटिस इत्यादि दिया गया था। परंतु अभी तक इनके द्वारा गृहकर जमा नहीं किया जा रहा है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन द्वारा बड़े बकायेदारों की सूची भी समाचार पत्रों में प्रसारित की गई थी इस क्रम में नगर निगम द्वारा लहुराबीर स्थित होटल अवनीश, भवन संख्या-सी0 21/1 -सी-के 1-सी-जी पर कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ करते ही उनके द्वारा रु0 625224.00 का भुगतान किया गया। इसी प्रकार भवन संख्या सी0 21/89-एच होटल न्यू इंटरनेशनल पर कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ करते ही भवन में स्थित किरायेदारों ने तत्काल रु0 4 लाख का ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान किया गया‌।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी 

इस खबर को शेयर करें: