मीरजापुर।जुलाई माह से प्रारंभ होने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने ईओ,विभाध्यक्ष,सफाई निरीक्षकों के साथ पालिका के प्रधान कार्यालय पर बैठक की।उन्होंने शासन के मानक अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आने वाले सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
नगर में इन शौचालय का संचालन करने वाली संस्थाओं को दो दिन के भीतर सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा है। बैठक में नगर के वार्डो को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने को लेकर मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया।सफाई कर्मचारियों की क्षेत्रवार एकल स्तरीय प्रणाली से ड्यूटी की सूची तैयार करने,कूड़े के उठान और उसके निस्तारण को लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया है।
बरसात में वार्डो के नाली नाला की गहराई के साथ सफाई,जलजमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर जलनिकासी करने के निर्देश दिए गए है।इस बैठक में अधिशासी अधिकारी जी लाल,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,सफाई इंस्पेक्टर मनोज सेठ,अवर अभियंता जटाशंकर पटेल,कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,सफाई इंस्पेक्टर नंदकिशोर शर्मामधुसूदन सिंह,संकल्प पांडे,संजय श्रीवास्तव एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम उपस्थित रहे।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366