मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका के प्रधान कार्यालय एवं घंटाघर पहुँचकर ध्वजारोहण किया।पूरे मिर्जापुर में लोग बड़े धूम-धाम के साथ गणतंत्र दिवस को मना रहे है।
नपाध्यक्ष ने भी कार्यालय और घंटाघर प्रांगण पहुचकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सभासदो के साथ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया।
उन्होंने देश के आज़ादी में शहीद हुये क्रान्तिकारियो के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर उनके बलिदान को भी याद किया।नपाध्यक्ष ने कहा कि सभी देशवासी गणतन्त्र दिवस मना रहे है और हमारा देश दुनिया का सबसे आबादी वाला लोकत्रांतिक देश है।
इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर मीरजापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेना होगा।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,
शिव सोनी,विजय प्रजापति,मो. जावेद,सभासद पति श्रीकिशन कसेरा,शशिधर साहू,अजय मोदनवाल,ईओ जी लाल,कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)