Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः जीडी बिनानी कॉलेज के प्रांगण में मीरजापुर पावर लिफ्टिंग के संथापक स्व० श्री लालमणि सिंह जी के स्मृति में आयोजित सब जूनियर, जूनियर,सीनियर,मास्टर महिला/ पुरुष बेंचप्रेस पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जहा उन्होंने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।आयोजको द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर नपाध्यक्ष का स्वागत किया गया।बता दे इस चैंपियनशिप में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की ये देश युवाओं का है,आज भारत युवाओं का देश है।आज 60% आबादी भारत में युवाओं की है।दुनिया के तमाम देश भारत की तरफ देख रहे है। आज भारत में सांस्कृतिक पुनः उत्थान हो रहा है।मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है समाज के अंतिम पायदान पर बैठे गरीब से गरीब व्यक्ति का सर्वांगीण उत्थान हो। प्रधानमंत्री जी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है वो आप युवाओं के बल पर लिया है। आप युवा समाज की रीढ़ हो आपके बल पर ही 2047 का विकसित भारत खड़ा करना है।भारत के युवाओं ने ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीत कर विकसित भारत को सिद्ध करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है।कार्यक्रम का कुशल संचालन सुधा सिंह ने किया।इस अवसर पर सभासद अलंकार जायसवाल,कन्हैया गुप्ता, पावर लिफ्टिंग संघ मीरजापुर श्री कमलापति त्रिपाठी,अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह,राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह,अखिलेश यादव,दीपक मालवीय,आशुतोष गुप्ता (निहाल),आदित्य सरोज एवं बड़ी संख्या में जिले से आए युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: