मुगलसराय। अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी में एक युवती का गला रेतकर कर हत्या दिया गया
हत्या की सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल
गांव पहुंचकर ली जानकारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा जल्द ही घटना का खुलासा कर दीया जायेगा।
पूरा मामला अलीनगर के लोको कालोनी के पास का है।
यहां मतादीन अपने परिवार के साथ रहते है
सोमवार को वह अपने पत्नी के साथ दाना भुनने चकिया तिराहे के पास गए थे। घर में उनकी बेटी खुशबू गुप्ता (22) अकेले थी ।माता पिता देर शाम घर लौटे तो कमरे में बेटी खुशबू का लहुलुहान शव मिला। उसके शरीर पर चाकू के भी निशान थे।
अलीनगर थाने सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची ।
और जांच पड़ताल शुरू की । एसपी अंकुर अग्रवाल और सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मौके पर जाकर जानकारी ली
एसपी ने बताया जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा
घटना में किसी परिचित के शामिल होने की आशंका।