![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728989873-whatsapp_image_2024-10-15_at_4.21.53_pm.jpg)
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के मीरजापुर रोड स्थित विशेश्वरपुर रैपुरी ईट भट्ठा के ठीक सामने गोपीगंज मीरजापुर मुख्य मार्ग के बगल अज्ञात युवक का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।बताया जाता है
मंगलवार को सुबह आने जाने वालों की जब निगाह पड़ी तो देखा सड़क के बगल एक लगभग 25 वर्षीय युवक का छत बिछत स्थिति में शव पड़ा हुआ था,
जिसकी सूचना गोपीगंज पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने व जांच पड़ताल मे जुट गई है ।
वही लोगों में यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि युवक की हत्या की गई है या सड़क दुर्घटना मे उसकी मौत हुई है।