![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727851481-whatsapp_image_2024-10-01_at_12.59.02_pm.jpg)
डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी स्थित खाली पड़े रेल आवास युवक की सड़ी लाश मिलने का अजीबोगरीब राजफाश हुआ है। मुगलसराय पुलिस ने शव की शिनाख्त टेंपो चालक नवाब उर्फ रिंकू के रूप में करते हत्याकांड का राजफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया की टेंपो चालक उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता था। इसलिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।
मृतक का भाई खाजू ने कोतवाली पुलिस को अपने भाई के हत्या करने का तहरीर दिया था। बताया कि उनका बड़ा भाई नवाब उर्फ रिंकू, जो एक टेम्पो चालक था, 20 सितंबर की रात घर से निकला था।
कई दिनों तक घर नहीं लौटा। वह पहले भी कई दिनों तक घर से गायब रहता था इसलिए परिवार ने चिंता नहीं की। 23 सितंबर को यूरोपियन कालोनी रेलवे आवास संख्या 55 बी में उसकी सड़ी- गली लाश मिली थी। भाई ने मृतक की शिनाख्त नवाब उर्फ रिंकू के रूप में की। पुलिस जांच में यह सामने आया
कि नवाब उर्फ रिंकू की हत्या राज जायसवाल ने की थी। पुलिस ने आरोपी को शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 19 वर्ष है और वह मुगलसराय का निवासी है।
आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि वह और टेंपो चालक नवाब साथ में नशा करता था। घटना वाले दिन भी दोनों रेल कॉलोनी के खाली पड़े आवास में पहुंचे एक साथ गांजे का कश लगाया।
नशा करने के बाद नवाब प्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा और जबरदस्ती राज का नाड़ा खोलने लगा। इसी बीच राजू ने पास में पड़ी ईंट से नवाब के सिर पर वार कर दिया
और ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद वह फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने राज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया
रिपोर्ट चंचल सिंह