![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731836079-whatsapp_image_2024-11-16_at_7.49.07_pm.jpg)
चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शुक्रवार को देव दीपावली गंगा महोत्सव 2024 की शाम को गंगा महाआरती व गोष्ठी के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर देर रात तक चला । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व संचालन कर्ता अरबिंद पाण्डेय ने गायक कलाकार शशि लाल यादव व गायिका माया सिंह चौहान सहित अन्य कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
बलुआ घाट पर शुक्रवार को शाम 4 बजे से शुरू,देर रात तक चले गीत संगीत के कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने मां गंगा के निर्मली करण पर दर्जनों गीत प्रस्तुत किये । वही अन्य ने कलाकारों ने गंगा के निर्मलीकरण पर नाट्य मंचन भी प्रस्तुत किये ।
जो देर रात तक गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात गंगा महाआरती करने वाले बटुक गंगा सेवक, गौरव जायसवाल,अंकित जायसवाल,साधु साहनी,अजय साहनी,रोहित साहनी, को भी सम्मानित किया गया । इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल व अरबिंद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि वैसे तो गंगा के निर्मलीकरण के लिए यह अभियान पूरे वर्ष चलता है
। किन्तु देव दीपावली पर तो गंगा महोत्सव का रूप देकर गंगा के निर्मलीकरण के लिए सन्देश पूरे जनपद को दिया जाता है । जिसे एक कार्यक्रम का रूप दिया जाता है । प्रयास है कि यह सिलसिला रुके नही । आज यह भव्य रूप लेकर पूरे जनपद में मनाया जा रहा है ।
इस दौरान राकेश जायसवाल,
बृजेश साहनी,अशोक मोदनवाल,जुगनू पासवान,सुनील पंजाबी,रिंकू यादव,गौरव जायसवाल,मोनू साहनी,नीरज साहनी,अंकित जायसवाल,राजेश सोनकर,अजीत साहनी,धीरज मोदनवाल आदि लोग उपस्थित थे ।