Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी/धर्म की नगरी काशी में  रामनवमी उल्लास हर ओर देखने को मिल रहा है लमही स्थित विशाल भारत संस्था प्रांगण मे मुस्लिम महिला फाऊंडेशन की सदस्यों ने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और देश को रामराज्य का संदेश दिया मुस्लिम महिला के फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने कहा भगवान राम की इच्छा से ही वक्फ संशोधन बिल पास हुआ 
वक्फ संशोधन बिल को लेकर एक तरफ पूरे देश में कट्टरपंथी मौलानाओ नफरत कि आग जला रखी है कोई दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की माहा आरती कर  नफरत की आग पर प्रेम का पानी डालकर बुझाने का संदेश दिया मुस्लिम महिला फाऊंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम महिलाएं की श्री राम आरती महाआरती का आयोजन वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में किया गया

इस खबर को शेयर करें: