Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगरा मोहब्बत की नगरी आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को मुस्लिम युवकों ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए परिक्रमा पर जाने वाले लोगों को सम्मान देते हुए भंडारे का आयोजन कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पृथ्वी नाथ पाठक के पास वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रत्याशी एडवोकेट नवाब गुल चमन शेरवानी के नेतृत्व में  मुस्लिम युवकों के एक  दल ने भंडारे का आयोजन किया जिसमें परिक्रमा पर जाने वाले लोगों को आलू गोभी आलू मटर आलू टमाटर की सब्जी तथा तीन प्रकार की पूरी देसी घी का सूजी का हलवा पानी जूस दूध फल का प्रसाद के रूप में वितरण किया तथा श्री  शेरवानी ने स्वयं परिक्रमा पर जाने वाले लोगों के पैरों में पट्टी व मलहम भी किया  परिक्रमा पर जाने वाले लोगों से देश में अमन चैन के लिए  ईश्वर से प्रार्थना करने की अपील की 
श्री शेरवानी ने इस दौरान बताया कि कोई भी मजहब धर्म आपस में बर दुश्मनी करना नहीं सीखना इस्लाम मजहब में स्पष्ट रूप से  कहा गया है कि सभी धर्म और मजहब का सम्मान करना चाहिए इसी के तहत इंसानियत कायम रखने के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है जो कि भविष्य में भी जारी रहेगा इस दौरान सैयद शेर बहादुर शाह चौधरी नथुआ उस्मानी गुलबहार ठेकेदार  सैयद रजब अली वाजिद खान अब्बास शरीफ अल्वी मुल्लाजी शराफत अली सलमान मलिक हाजी शब्बीर अहमद महबूब खान उस्मानी मोहम्मद अली उस्मानी रहीसुद्दीन कुरेशी अछनेरा वाले ताजुद्दीन सैफी सोहेल मंसूरी गुल बतन शेरवानी सोहेल खान अमीन खान रेहान मलिक अमीन खान आदि उपस्थित थे

इस खबर को शेयर करें: