
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से माई भारत आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मंजू सिंह उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेष कार्य अधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी मौजूद रही।
साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलसचिव श्रीमती दीप्ति मिश्रा व कुलानुशासक प्रो.के.के.सिंह भी उपस्थित रहे, कुलपति माननीय प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत के किसी भी सामानों का प्रोडक्शन दुनिया के अन्य देशों से काफी बेहतर तथा विश्वसनीय है
कभी-कभी हम अपने देश के ही प्रोडक्ट को दूसरे देश में जाकर क्रय करते हैं इससे पता चलता है कि भारत के सामानों की गुणवत्ता दुनिया की अन्य देशों की अपेक्षा कितनी अच्छी और विश्वसनीय है,हमें अपने भारत देश के हर प्रोडक्शन पर गौरव करना चाहिए तथा इसको बढ़ावा देने के लिए हमें आगे आना चाहिए तथा खुद भी अपने रोजगार को कुटीर उद्योग के माध्यम से अपनाना चाहिए ताकि देश की बेरोजगारी दूर हो सके। मुख्य अतिथि मंजू सिंह ने मंच से उद्बोधन करते हुए
राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यापीठ की काफी तारीफ की तथा बताया कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य करने वाला विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वर्तमान में है, उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से आए तीर्थ यात्रियों की सेवा करने पर काफी तारीफ की तथा बताया यह
पहला विश्वविद्यालय है जिसने तीर्थ यात्रियों की इतनी सेवा तथा मदद की जो स्वयं के खर्चे से किया गया है जिसकी तुलना अन्य से की जानी संभव नहीं है इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के पहल की काफी सराहना करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम की योगदान की काफी सराहना की, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.
रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध पांच जिलों में काम कर रहा है और इस वर्कशाप के उपरांत पांच जिले के प्रोग्राम ऑफिसर और वालंटियर को माय भारत पोर्टल
के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। समन्वयक डॉ गौतम ने मंचस्थ अतिथियों का वाचिक स्वागत किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू सिंह ने सभी को माई भारत पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि यह पोर्टल युवाओं को सशक्त बनाता है और उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में जोड़ता है। उन्होंने
वॉलिंटियर्स को व्हाइट कमांडो टाइटल से संबोधित किया। अध्यक्षीय संबोधन में माननीय कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि यह पोर्टल भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने और प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) के ‘विकसित भारत’ विजन को 2047 तक साकार करने में योगदान देगा। इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये युवा अपने विचारों और योजनाओं को शेयर कर सकते हैं, जो देश को सुरक्षित दिशा में ले जाने में मदद करेगा,इस दौरान समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम. एम .वर्मा ,
प्रो.बंशीधर पांडे, प्रो.आनंद शंकर चौधरी भी मौजूद रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता, डॉ.शिल्पी गुप्ता, डॉ. शैलेश कुमार, श्री धनंजय कुमार शर्मा, डॉ अंबुज मिश्रा,डॉ हंसराज, डॉ ध्यानेंद्र मिश्र,डॉ
शशि प्रकाश, डॉ वीणा वादिनी, डॉ. एंजेला डा बालरूप यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अंजना वर्मा ने किया इस दौरान काफी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स अध्यापक गणित कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।