![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738237000-whatsapp_image_2025-01-29_at_7.21.23_pm.jpg)
सकलडीहा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से जिलास्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को देर शाम संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें नईबाजार की पूर्व माध्यमिक विद्यालय सब जूनियर बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थाना हासिल किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनपद चंदौली में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 और 28 जनवरी को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली के परिसर में कराया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की ओर से किया गया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में एथलेटिक,वॉलीबॉल, कबड्डी, जूडो,बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सब जूनियर बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार की बालिकाओं ने फुटबॉल खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
खेल टीम मेंटर अरुण रत्नाकर ने बच्चों की जीत पर हर्ष व्यक्त किया और आगे जोन स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की कामना किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद , धर्मराज प्रसाद ज्योति भारद्वाज, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, मृत्युंजय आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
रिपोर्ट आलिम हाशमी