![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734607709-whatsapp_image_2024-12-19_at_1.59.15_pm.jpg)
1. सुबह जल्दी उठने की आदत पड़ती है।
2. सूर्य उदय देखने का अवसर मिलता है।
3. शाखा मे शारीरिक मानसिक व्यायाम करने का अवसर मिलता है।
4. शाखा मे जाने पर तनाव और अवसाद दूर होता है।
5. शाखा मे जाने पर नए लोगो से संपर्क होता है ।
6. शाखा मे हमारा बौद्विक स्तर ऊपर होता है।
7. हमारा बोलने का ढंग उच्चारण अच्छा होता है ।
8. हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
9. शाखा मे रम जाने वाले स्वयंसेवक का नैतिक और मानवीय मूल्य का विकास होता है।
10. हमको इसमें भेद्वभाव और जातिवाद दूर होता है
11. हम अनुशासन सीखते है ।
12.राष्ट्र के प्रति निष्ठावान होते हैं।
मुझे गर्व है मैं स्वयंसेवक हूँ।
13. शाखा में जाने से वेद, पुराण, उपनिषद का ज्ञान प्राप्त होता हैं।
14.रामायण और महाभारत का सम्पूर्ण इतिहास का ज्ञान होता हैं।
15.शाखा में जाने से देशभक्ति की भावना निर्माण होती हैं।
16.शाखा में जाने से राष्ट्र और समाज के लिए निःस्वार्थ समर्पित सेवा करने की मानसिकता बनती हैं।
17.स्वभाव और आचरण में निर्मलता का संचार होता हैं।