पिंडरा- पिंडरा स्थित बड़ी ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नमाज अदा की। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे नमाजियों ने एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। वे सेल्फी लेकर इस खास मौके को यादगार बनाते नजर आए। ईदगाह के आसपास का माहौल भी खुशियों से सराबोर रहा, जहां हर चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी।
स्थानीय लोगों ने भी ईद की इस खुशी में भागीदारी निभाते हुए भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया।